कासगंजः विद्युत चोरी पर रोकथाम हेतु चलेगा अभियान

जिलाधिकारी हर्षिता माथुुर द्वारा विगत दिनों दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के साथ विद्युत विभाग की बैठक में दिये गये निर्देशों व उसके अनुपालन को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये बेसिक शिक्षा विभाग के साथ विद्युत के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में कनेक्शन का सर्वे करवा लिया जाये, जिससे जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है वहॉ विद्युत संयोजन किया जा सके। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि की जाये और घरेलू व कृषि कार्य हेतु अलग-अलग फीडर लगाए जाएंे।

जिलाधिकारी ने विद्युत सखियों को विद्युत बिल जमा करने हेतु प्रशिक्षण देने के भी निर्देश प्रदान किये तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से ऐसे लोगों का सर्वे करवाये जाने के भी निर्देश दिये जो कि विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं तथा समूहो द्वारा अधिक से अधिक परिवारों को विद्युत कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित भी करेंगी और फार्म भरवायेगी। इसके अतिरिक्त पंचायत सहायकों के माध्यम से भी विद्युत कनेक्शन दिये जायें। समीक्षा में पाया गया कि कुल तीन लाख परिवार कासगंज जिले में है, उसके सापेक्ष मात्र एक लाख 84 हजार विद्युत कनेक्शन ही हैं, कहीं ना कहीं विद्युत विद्युत चोरी हो रही है अतः विद्युत चोरी रोकी जाये और विद्युत कनेक्शन लोगों को दिये जायें।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु अपना मोबाइल नम्बर ऑन रखने व सक्रिय रहन,े विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु भीे निर्देश दिये। विद्युत चोरी पर रोकथाम हेतु अभियान चलाने के भी निर्देश प्रदान किये।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्युत विभाग के साथ आर0सी0 का मिलान कर ले, जो आर0सी0 वापस करने योग्य है उन्हें वापस करें और अपने क्षेत्रों में बिलों की बकाया धनराशि वसूलने के लिए टीमों को लगाएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, समस्त उपजिलाधिकारीगण सहित अधीक्षण अभियंता विद्युत एस0सी0 रावत व समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


——–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *