कासगंजः भारतीय प्रबन्धन संस्थान., लखनऊ द्वारा विगत 28 मई को भारतीय प्रबन्धन संस्थान परिसर, लखनऊ में ‘‘मार्केट कनेक्ट प्रोग्राम फॉर वूमेन’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में आई.आई.एम. में स्थापित सिडबी सेंटर फॉर इनोवेशन इन फाइनेंशियल इन्क्लूजन (ैब्प्थ्प्) द्वारा चयनित लखनऊ, हाथरस, बस्ती, सहारनपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, गाज़ीपुर आदि जनपदों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
जनपद कासगंज से उक्त कार्यशाला में माताश्री महिला स्वयं सहायता समूह से कुसमा देवी पत्नी ब्रहमा शंकर, नि0 बसन्तनगर, वि.ख. सोरों द्वारा प्रतिभाग किया गया और अपने उत्पाद मसाला (हल्दी, गरम मसाला, धनिया पाउडर, मिर्ची पाउडर) आदि को प्रदर्शित किया गया। कुसमा देवी ने 2018 में आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण में मसाला बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रतिभागियों ने आई.आई.एम. के प्रोफेसर, विश्व बैंक ग्रुप के स्थानीय सलाहकार, मल्टीनेशनल कम्पनी के विशिष्ट सलाहकार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा महिलाओं को मार्केटिंग के हुनर, स्वयं सहायता समूह की शक्ति एवं अपने हुनर को आगे बढ़ाकर आत्म निर्भर बनने की दिशा में कार्य करने एवं प्रत्यनशील होने हेतु अपेक्षा की गई।