कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय पटियाली के निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर निर्माण कार्य रोकने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में जनपद में चल रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय पटियाली में चल रहे निर्माण कार्य को रोकने के दिये निर्देश दिये और कहा कि पहले कार्य की गुणवत्ता की जॉच करायी जायेगी तदोपरांत ही आगे का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इसी प्रकार निर्माणाधीन डायट के भवन में भी दोयम दर्जे की ईट की शिकायत पर जिलाधिकारी का रूख सख्त रहा और कार्यदायी संस्था को स्पष्ट शब्दों में उपरोक्त ईट को हटवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाये।

समीक्षा में पाया गया कि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड की निर्माणाधीन 24 सड़कें हैं। 100 दिन के लक्ष्य के अंतर्गत 02 सड़कों के निर्माण का कार्य 15 दिन में पूर्ण हो जायेगा।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की नवनिर्मित हंसपुर से कत्याणपुर, सहावर से गोरहा तथा बल्हारपुर से नाथपुर स्कूल तक की सड़कों के निरीक्षण हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 05 मार्ग निर्माणाधीन हैं जो मार्च 2023 तक पूर्ण होने हैं।

बैठक में जिलाधिकारी को बताया गया कि मल्टी सेक्टोरल डेवलेपमेंट प्लान्ट के अंतर्गत 6 उच्च प्राथमिक विद्यालय भवनों में से 04 पूर्ण हो चुके हैं, विभाग को 02 हैण्ड ओवर कर दिये गये हैं। अवशेष दो को भी हैण्डओवर कराने के निर्देश दिये गये।

नगर पालिका कासगंज में 50 टीपीडी के म्यूनिसपल सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के लिये भूमि अप्राप्त की रिर्पोटिंग पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी और कहा कि सबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था मुझसे आकर मिलें। राम छितौनी के निकट रायांे में वृह्द गौसंरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य जारी है लेकिन सीवीओ द्वारा बताया गया कि स्टीमेट में बाउन्ड्री वाल नहीं है अतः उसे भी शामिल करते हुये धन की डिमान्ड की जाये जिससे साथ ही साथ बाउन्ड्री वाल का भी निर्माण हो सके।

सोरों के पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग का निर्माण व पर्यटन के विकास कार्य को कराने वाली कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन इकाई (32) अलीगढ़ को कार्य से पूर्व उसका थ्री डी प्रोजेक्ट तैयार कर दिखाने के निर्देश प्रदान किये गये।

रोडवेज डिपो कार्यशाला में इंटरलॉकिंग का कार्य शेष होना काफी समय से बताये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और एआरएम रोडवेज से कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य आरम्भ नहीं किया जाता है तो मुझे बतायें। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से बना हुआ भवन अनुपयोगी पड़ा है यह शिथलिता बर्दाश्त नहीं की जायेगीं

संयुक्त जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित अवशेष भाग को हैण्डओवर कराने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही अवगत कराया गया कि अलग विद्युत फीडर लगाने के लिये रिवाइज एस्टीमेट भेजा गया है। बैठक में जिले में संचालित समस्त निर्माण कार्यों की गहनता से समीक्षा की गई।

बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, डी0सी0 मनरेगा अनिल कुमार, अधिशासाी अभियंता लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *