कासगंजः सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने को निकाली गयी रैली। विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्षा रत्नेश कश्यप, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार, एआरटीओ राजेश राजपूत ने हरी झण्डी दिखाकर किया रैली को रवाना।
शासन के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग द्वारा 20 मई से 19 जून 2022 तक सड़क सुरक्षा संबधी जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा। उक्त अभियान से पूरें उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के 1.89 करोड़ छात्र/छात्राओं को एवं उनके अभिभावको को जोड़ने के लिये 18 व 19 मई को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त क्रम में आज नगर पालिका गेट के सामने स्थित प्राथमिक विद्यालय नवाब तरौरा से प्रभु पार्क तक छात्र/छात्राओं की रैली निकाली गयी। विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ को भी ग्रहण कराया गया। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी विषयों पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विद्यालय में छात्र/छात्राअें को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से अवगत कराया गया।
रैली में भारी संख्या में छात्र/छात्रायें , संबंधित अधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित रहे।