कासगंज: हज 2023 पर जाने वाले इच्छुक आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन बेवसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट हज कमेटी डॉट जीओवी डॉट इन पर कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित प्रपत्र सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 राज्य हज समिति 10 ए विधान सभा मार्ग लखनऊ को भेजे जाएंगे। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के समय पासपोर्ट का पहला और अंतिम पृष्ठ, सफेद पृष्ठभूमि की नवीनतम पासपोर्ट फोटो, कवर हेड के निरस्त चेक की प्रति अथवा बैंक पास बुक के पहले व अन्तिम पृष्ठ की प्रति, पते के प्रमाण की प्रति, कोविड 19 वैक्सीन प्रमाणपत्र की प्रति अपलोड करना आवश्यक है। आवेदन में कोई शुल्क जमा नहीं करना है। उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा सी0यू0जी0 नम्बर जारी किये गये हैं। किसी भी समस्या, जानकारी हेतु सी0यू0जी0 नम्बर 7310103537 तथा कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कासगंज, विकास भवन सोरों से सम्पर्क कर सकते हैं।

उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *