कासगंज से जवाहर लाल की रिपोर्ट

कासगंज : मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी युवा महासभा ने कहा कि हम सबको संगठित होकर समाज को एकता का परिचय देना चाहिए बिना एकजुट हुए बिना संगठित हुए हम समाज को नई दिशा नहीं दे सकते हमें समाज के छात्र छात्राओं को शिक्षित करने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए शिक्षित होकर ही समाज के बच्चे अपने जीवन की नई दिशा तय कर सकते हैं     ।

प्रदेश अध्यक्ष डोरी लाल वर्मा  ने कहा कि समाज में किसान वर्ग भी है जब कभी भी बैठक का आयोजन हो तो हमें किसान से संबंधित सुविधाओं पर भी ध्यान देना चाहिए किसान हित में एफबीओ का गठन कर किसानों को बहुत सी सुविधाओं का लाभ पहुंचा सकते हैं तथा आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा तो हमारा समाज भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा ।

राष्ट्रीय मंत्री विजय राजपूत ने कहा कि समाज में सभी प्रकार के व्यक्ति होते हैं हमें समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में भी समझाना चाहिए तथा उन्हें योजना का लाभ दिलाकर आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहिए बेरोजगारों को रोजगार अशिक्षित को शिक्षित करना अभी समाज हित में आता है ।

जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि हमें जिले स्तर पर कमेटियां गठन कर जिले में समाज को एकता का संदेश देकर संगठित करने का कार्य करना चाहिए उपस्थित लोगों में डॉक्टर गोकुल सिंह    मुन्नालाल मतवाला     जी एस राजपूत.    सूबेदार फुलवारी लाल    चोब सिंह वर्मा    राम दुलारे शास्त्री     विवेक राजपूत वेद राम वर्मा.   राम प्रताप सिंह ओमकार राजपूत.  योगेंद्र राजपूत राजीव कुमार   भीष्म पाल सिंह राम अवतार.  रामनिवासआदि थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *