कासगंज: स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2023 को परम्परागत गरिमामय पूर्ण ढंग से पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 08 बजे, सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। झण्डा अभिवादन व राष्ट्रीय गान का भावपूर्ण गायन होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलबती बनाने पर जोर दिया जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा। वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 07 बजे प्रभु पार्क से गांधी मूर्ति, घण्टाघर होते हुये तहसील कासगंज तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रातः 08 बजे ही समस्त शिक्षण संस्थाओं में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें झण्डा अभिवादन व राष्ट्रीय गान का भावपूर्ण गायन होगा। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बांध कर फहराया जाये। खादी के झण्डे फहराये जायें। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाये। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से अवगत कराया जाये।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 15 अगस्त को अस्पतालों में भर्ती मरीजों को फल वितरण एवं कुष्ठ रोगियों को भोजन व्यवस्था का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं कि समस्त सरकारी व अर्द्व सरकारी भवनों को 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक रात्रि में प्रकाशमान करायें। नगरीय निकायों के समस्त ईओ को निर्देशित किया गया है कि सभी महापुरूषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं, शहीद स्तम्भों आदि की साफ सफाई व माल्यार्पण कराकर 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक वहां रोशनी की व्यवस्था करायें। मुख्य मुख्य चौराहों पर 15 अगस्त को घ्वनि विस्तारक यंत्रों पर देशभक्ति के गीत प्रसारित करायें।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *