सहावर (कासगंज) बीते 27 अप्रैल को थाना सहावर क्षेत्र के मौ0 कटरा में मिरहची से एक बारात आई थी। जिसमें शादी समारोह के दौरान एक बाराती दीपक कुमार द्वारा अपने साथी सुमित पुत्र राकेश कुमार की लाइसेंसी रायफल लेकर नाचते हुए हर्ष फायरिंग की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था ।
वायरल वीडियो का एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी सहावर के नेतृत्व में थाना सहावर की पुलिस टीम गठित कर हर्ष फायरिंग करने वाले युवकों को चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी दीपक व शस्त्र लाइसेंस धारक सुमित को चिन्हित करते हुए सोमवार को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितो के कब्जे से हर्ष फायरिंग मे प्रयोग की गयी एक अदद डीबीबीएल गन ऩ. 6600D/24 2000 व लाइसेंस नं0 12161 थाना मिरहची जनपद एटा बरामद की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सहावर पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है । प्रकरण के सम्बन्ध में अभियुक्त के लाइसेन्स के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है ।
