कासगंजः लू व गर्मी से जन व पशुहानि से बचाने हेतु किये जाने आवश्यक उपाय-जिलाधिकारी

वर्तमान में मौसम में बढ़ती गर्मी एवं मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी एडवायजरी के दृष्टिगत वर्ष 2023 में गर्मी का प्रकोप अत्यधिक होगा। उक्त से बचाव हेतु हीट वेव एक्शन प्लान तैयार किये जाने तथ क्रियाशील कराये जाने के उददेश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आगामी माहो में गर्मी और लू से जनहानि व पशुहानि होने से बचाने हेतु व्यापक प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिस क्रम में आज समस्त संबंधित विभागों की बैठक बुलायी गयी है। उक्त के अनुपालन में राजस्व विभाग द्वारा जनपद व तहसील सतर लू हीटवेव कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा औषधि के पर्याप्त भण्डार रखना व आपातकालीन सेवायें मुहैया करायी जायेंगी। पंचायती राज विभाग द्वारा गॉवों में तालाबों का सत्यापन करा लेना कि उनमें पानी पर्याप्त मात्रा में रहें जिससे पशुओं आदि को पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो जाये, खराब हैण्डपम्पों का रिबोर कराना व ग्रामीणों को इण्डिया मार्का हैण्डपम्प का ही पानी पीने हेतु निर्देशित करना। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओ के लिये पीने के पानी की व्यवस्था रखना तालाबों में राजकीय नलकूपों से पानी भरवाना, पशुओं के लिये चारा व आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था रखना। सिंचाई विभाग की नहरों के अवैध कटान पर निगरानी रखना। खाद्य विभाग द्वार सड़े गले खाद्य पदार्थो की बिक्री को रोकना। कृषि विभाग द्वारा मृदा में नमी संरक्षण के उपायो का प्रचार-प्रसार करना, फसलों को रोगों से बचाने हेतु कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना। वन विभाग द्वारा चारागाहों में चारे की उपलब्धता बनाये रखना व हरे पेड़ों की कटायी पर नियंत्रण रखना। नगर पालिका व नगर पंचायतों में अस्थायी शरणालायों की स्थापना करना, वॉटर कूलर व प्याऊ को सक्रिय रखना, खुले पार्को में छाया की व्यवस्था रखना। सिंचाई विभाग द्वारा पशुओं के पेयजल संकट निवारण हेतु नहरों में रोस्टर के अनुसार पानी की व्यवस्था करना। विद्यालयों का समय परिवर्तन करना, पीने के पानी की व्यवस्था, आउटडोर क्रियाकलाप ना कराये जाना।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, समस्त उप जिलाधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधीशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित रहे।

———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *