कासगंज: हुनरमंद बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र मे सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र पोर्टल वेब सेवामित्र डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन बनाया गया है, जिसके माध्यम से प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, पेंटर, ब्यूटीशियन, ड्राइवर, पैथोलॉजी सेवायें कम्प्यूटर ,रिपेयरिंग, पेस्ट कन्ट्रॉल इत्यादि में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी तथा आम-जन को अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा-लोकल सर्विस हेतु प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेंगे
उक्त जानकारी देते हुये सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0 मित्तल ने बताया कि इस पोर्टल पर सेवा प्रदाता एजेन्सियां व कौशल प्राप्त अभ्यर्थी भी पंजीकृत होंगे। सेवा प्रदाता एजेन्सियां इन कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को उक्त सेवायें उपलब्ध करायेंगी। सेवा प्रदाता का चयन आरएफई प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा। यह एक ऑल-इन-वन प्लेटफार्म है, जो नागरिकों और कुशल अभ्यर्थियों एवं सेवा प्रदाताओं को समान रूप से लाभान्वित करेगा। अतः विभिन्न प्रकार की सेवायें देने वाले सेवा प्रदाता तथा सभी प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित होने एवं सेवायें देने हेतु उक्त पोर्टल पर अपना/एजेंसी का पंजीकरण अवश्य करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *