प्रशासन द्वारा सामुदायिक रसोई के द्वारा गरीबों, असहायों, निराश्रितों को वितरित कराये जा रहे हैं भोजन के पैकेट।
संक्रमितों के शवों का जल प्रवाह न कर कोविड नियमों के अनुसार ही अंतिम संस्कार किया जाये।
कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में देर सायं तक कोविड समीक्षा करते हुये कहा कि कोविड-19 के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही कर प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये। होम आइसोलेट कोविड मरीजों से दिन में कम से कम तीन बार फोन से काॅल कर संपर्क करें और उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दें। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को समय समय पर समुचित जानकारी दें। कोरोना कफर््यू के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक रसोई संचालित कराकर गरीबों, असहायों एवं निराश्रितों को भोजन के पैकेट वितरित कराये जा रहे हैं। इसकी नियमित माॅनीटरिंग की जाये। संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके शवों का गंगा नदी या अन्य नदी में जल प्रवाह न कर कोविड नियमों के अनुसार ही अंतिम संस्कार किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालयों में मरीजों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये। मरीजों को समय से उपचार, साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को नियमित चैक किया जाये। सर्विलांस टीम, मोबाइल यूनिट तथा प्रतिदिन सैम्पिल कलेक्शन की पोर्टल पर तत्काल फीडिंग कराई जाये। स्वस्थ हो रहे मरीजों की रिपोर्ट भी प्रतिदिन उपलब्ध करायें। कन्ट्रोल रूम तथा पोर्टल पर कोविड से सम्बन्धित सभी सूचनायें अपडेट रखी जायें। चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को और बेहतर बनायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिये सभी सतर्कता बरतें। मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाये रखने, साफ सफाई रखने तथा कोविड नियमों का पालन कर शासन, प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने पर जनसामान्य पूरा ध्यान दें। अधिक आयु के बुजुर्ग और बच्चे घरों पर ही रहें तथा कोरोना वायरस से बचने के लिये पूर्ण सतर्कता और सावधानी बरतें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ, एएसडीएम सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
