कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा होम आइसोलेशन के लिये निर्धारित किये गये सेन्टर से जनपद में स्वयंसेवियों द्वारा कोविड संक्रमण से संक्रमित होम आइसोलेटेड गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिये आॅक्सीजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
जनपद में होम आइसोलेटेड गंभीर कोविड मरीजों के जीवन की रक्षा के लिये अमित कावरा, हेल्थ फार्मेसी, गली तूफान शाप, कासगंज द्वारा अपने सीमित संसाधनों से निःशुल्क आॅक्सीजन उपलब्ध कराने की सेवा की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके पास 04 आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर तथा 7-8 छोटे बड़े आॅक्सीजन सिलेण्डर हैं, जिनके द्वारा अभी तक लगभग 30-40 कोविड मरीजों को आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।
