कार्ययोजना बनाकर अभियान को सफल बनायें-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिये 01 जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। संचारी रोगों पर प्रभारी नियंत्रण के लिये सम्बंधित अधिकारी कार्ययोजना बनाकर इस अभियान को पूर्ण सफल बनायें।
मुख्य चिकित्साधिकारी तथा समस्त एमओआईसी सम्बन्धित विभागों के सहयोग से समन्वय बनाकर कार्य योजना के अनुसार कार्य कराकर अभियान को सफल बनायें। 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर घर भ्रमण कर बीमार व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जायेगा साथ ही दिमागी बुखार, खांसी जुकाम तथा संचारी रोगों से बचाव हेतु अभियान चलाकर सर्वे किया जायेगा तथा इन रोगों के त्वरित उपचार हेतु जनसामान्य को जागरूक किया जायेगा और इसकी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराई जायेगी। कोई भी घर सर्वे से वंचित नहीं रहना चाहिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित समस्त विभाग अपनी कार्य योजना सीएमओ कार्यालय में समय से उपलब्ध करा दें। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि कोविड तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु साफ सफाई, सेनेटाइजेशन, फागिंग कराने तथा जलभराव व गंदगी को दूर करने के लिये विशेष अभियान चलाया जाये। नालियों की साफ सफाई तथा इन्हें ढकने की व्यवस्था की जाये।
————-