कासगंज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सर्वसाधारण को सूचित किया हे कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदाता प्रभावित करने उद्देश्य से नकद धनराशि के वितरण निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों के मध्य तनाव आदि सभी घटनाओं पर पैनी नजर रखने हेतु उड़न दस्ता टीम व स्थायी निगरानी दल जनपद में प्रतीक आवंटन की दिनांक से सक्रिय है। नामित उड़न दस्ते वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु उनके बीच रूपया, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण करना रिश्वत देना आदि, के संबंध में जब्ती की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे, यदि किसी व्यक्ति के कब्जे में रूपया 2.00 लाख से अधिक नकदी पायी जाती है, उसका कोई भी अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया जाता है, और संदेह का पर्याप्त आधार है और इसका प्रयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है, तो उक्त धनराशि को जब्त कर लिया जाएगा, और संबंधित प्रावधानों के अधीन कार्यवाही की जाएगी, अतः आम जनता और राजनैतिक दलों अभ्यर्थियों/उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है, कि निर्वाचनों के दौरान निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी के साथ संचरण न करें, यदि किसी निर्वाचन क्षेत्र में किसी व्यक्ति को किसी आवश्यक उद्देश्य से निर्धारित मात्रा से अधिक नकदी ले जाने की आवश्यकता पड़ती है, तो उसके पास धन के स्त्रोत और उसके प्रयोग का कारण बताने हेतु समुचित कागजात होने चाहिए।
————–