कासगंज :-

*• करीब 4 घण्टे के भीतर थाना सोरों पुलिस ने किया घटना का खुलासा ।*

*• गिरफ्तार अभियुक्तगण से चोरी के कुल 3,86,060/-( तीन लाख छ्यासी हजार साठ रु0 ) बरामद ।*

*• अभियुक्त बोबी से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।*

*घटनाक्रम-* कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 06.01.2023 को वादी श्री राकेश अग्रवाल पुत्र श्री किशन अग्रवाल नि0 मौ0 मढई कस्बा सोरो जनपद कासगंज द्वारा थाना आकर सूचना दी गई कि दिनांक 05.01.2023 को समय करीब 08.15 बजे रात्रि को मैं अपनी दुकान का ताला लगाकर अपने घर चला गया था,जब सुबह दिनांक 06.01.2023 को समय 9.15 बजे अपनी दुकान खोलने आया तो मुझे अपनी दुकान के दक्षिण दिशा की गली में लगे जंगला की सरिया उखडी व मुडी मिली तभी मैने अपनी दुकान में देखा तो गुल्लक खुली थी व रैक टूटी थी जिसमें चार लाख रु0 (4,00,000/-) गायब थे । वादी द्वारा दी गयी तहरीर व गली में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 06/23 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गयी ।

*कार्यवाही-* श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा,जोन आगरा श्री राजीव कष्ण व पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ,रेंज अलीगढ श्री दीपक कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चोरी,लूट एवं डकैती की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 03 शातिर अभियुक्तगण व एक बाल अपचारी 1. अनार सिंह पुत्र नन्हे नि0 कटरामठ कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज 2. बौबी पुत्र पप्पू नि0 रामसिंह पुरा कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज 3. राघव पुत्र गेंदालाल नि0 रामसिंहपुरा कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज 4. एक बाल अपचारी को घोडा मेला ग्राउण्ड में राजा की कोठी के पीछे से समय करीब 11.20 बजे रात्रि में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त बोबी के कब्जे से अवैध 01 तमंचा 315 बोर मय 01जिन्दा कारतूस 315 बोर व चारों अभियुक्तगण से चोरी किये गये कुल 3,86,060/-( तीन लाख छ्यासी हजार साठ रु0 ) बरामद किये गये हैं ।

*पूछताछ-* पुलिस द्वारा चारों व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ करने पर चारों व्यक्तियों ने एक स्वर में बताया कि साहब ये रुपये कल दिनांक 05.01.2023 को हम चारों ने राकेश अग्रवाल की दुकान से चोरी किये थे जिनको हम लोगों ने आपस में बांट लिया था एवं करीब 14 हजार रु0 हम लोगों ने खर्च कर लिये थे ।

उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 06/23 धारा 457,380 भादवि में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी व अभियुक्त बोबी उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 07/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*

1. अनार सिंह पुत्र नन्हे नि0 कटरामठ कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज ।

2. बौबी पुत्र पप्पू नि0 रामसिंह पुरा कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज ।

3. राघव पुत्र गेंदालाल नि0 रामसिंहपुरा कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज ।

4. एक बाल अपचारी ।

*बरामदगी का विवरण-*

• 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

• कुल 3,86,060/-( तीन लाख छ्यासी हजार साठ रु0 )

*पुलिस टीम का विवरण-*

1. नि0 श्री गोविन्द बल्लभ शर्मा प्रभारी नि0 थाना सोरों जनपद कासगंज ।

2. उ0नि0 श्री त्रिमल सिंह थाना सोरों जनपद कासगंज ।

3. उ0नि0 श्रीमती शान्ती देवी थाना सोरों जनपद कासगंज ।

4. उ0नि0 श्री शरद कुमार थाना सोरों जनपद कासगंज ।

5. हे0का0 506 शिवकुमार थाना सोरों जनपद कासगंज ।

6. आरक्षी 733 महेशचन्द्र थाना सोरों जनपद कासगंज ।

7. आरक्षी 338 देवेन्द्र थाना सोरों जनपद कासगंज ।

8. म0का0 304 रेखा शर्मा थाना सोरों जनपद कासगंज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *