सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें परीक्षा-अपर जिलाधिकारी

कासगंज: अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में 06 जुलाई 2022 को कासगंज के 05 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2022 को निर्विवाद, नकल विहीन, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रवेश परीक्षा में 2219 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी केंद्र प्रभारी व केंद्र निरीक्षक नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। पेपर खुलने व सील करने के समय भी वीडियोग्राफी कराई जाये। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की अलग.अलग तलाशी ली जाये। महिला अभ्यर्थियों की महिला कर्मियों द्वारा ही तलाशी ली जाये। परीक्षा संपन्न कराने को लेकर 02 सचल दल डीआईओएस व बीएसए के नेतृत्व में गठित किए गये हैं। परीक्षा की गोपनीयता तथा संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग तथा परिसर में मोबाइल फोनए ब्लूटूथ अन्य संचार संबंधी उपकरण व आईटी गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित होगा। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में फोटो कॉपियर मशीनए इंटरनेट व साइबर कैफे की दुकानें 06 जुलाई 2022 को परीक्षा अवधि में बंद रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी केंद्र व्यवस्थापकए सेक्टर मजिस्ट्रेटए स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ सतर्कता के साथ निभायें। जिससे परीक्षा सकुशल निर्विघ्नं एवं शुचिता पूर्ण संपन्न हो सके।

जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2022ए परीक्षा 06 जुलाई 2022 को दो पालियों में पूर्वाहन 09 बजे से 12 बजे तक एवं अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु 05 परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इन्टर कालेज कासगंजए आजाद गांधी इंटर कालेजए बीएवी इंटर कालेजए एसकेएम इण्टर कालेज नदरई गेट तथा श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज बनाये गये हैं।

बैठक में बीएसए, एसडीएम कासगंज, एएसडीएम, एआरटीओ एवं परीक्षा के लिये तैनात समस्त अधिकारी तथा सभी केन्द्र प्रबन्धक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *