कासगंज: ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउण्टेंट कम डाटा आपरेटर की मृत्यु या त्यागपत्र के कारण रिक्त हुये पदों पर तैनाती हेतु निर्धारित समय सारिणी के अनुसार जिले की 08 ग्राम पंचायतों विकासखण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत नौगंवा, विरहरा, पवसरा, विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत आनंदीपुर खलीलपुर, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत समसपुर डेंगरी, विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत शाहपुर नगरिया, विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत नाथपुर कमालपुर तथा विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत ताजपुर में चयन की कार्यवाही की जानी है।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्धारित समय सारिणी एवं प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
————-