इस दिन महिलायें ही लगायेंगी महिला लाभार्थियों को टीका।

टीकाकरण का अगला चरण आज से शुरू। 

कासगंज (सू0वि0)।  जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि 4 मार्च से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिये समस्त व्यवस्थाओं को बेहतर रखा जाये। बुजुर्गों और 45 से 60 वर्ष तक के बीमार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन के दौरान पूरा खयाल रखा जाये। किसी को भी वैक्सीनेशन में दिक्कत नहीं होना चाहिये। महिला सशक्तिकरण अभियान को बल प्रदान करने के लिये 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोविड टीकाकरण अभियान महिलाओं को समर्पित होगा। इस दिन जनपद में 3 विशेष सत्रों का आयोजन किया जायेगा, जो कि पूर्णतः महिलाओं के लिये ही होंगे। टीकाकरण टीम में सभी महिलायें ही होंगी तथा टीकाकरण कराने वाली भी सभी लाभार्थी महिलायें ही होंगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में आज 04 मार्च से कोविड टीकाकरण का अगला चरण शुरू होगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों तथा 45 से 60 वर्ष तक के रूग्णतायुक्त व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा बिड़ला एवं कलावती हास्पीटल व जिला अस्पताल में व्यवस्थायें की गई हैं। वैक्सीनेशन की दूसरी डोज जिला अस्पताल मामों में ही लगाई जायेगी। जिला अस्पताल मंे सोमवार से शनिवार तक सप्ताह में 6 दिन तथा अन्य सभी सरकारी केन्द्रों पर सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। छूटे हुये हेल्थ बर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स भी टीकाकरण करा सकेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव एवं सम्बन्धित चिकित्साधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *