कासगंज : पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में 14 सितम्बर को थाना गंज डुण्डवारा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गौकसी करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों 1. हासिम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गढका थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 2. इरफान पुत्र छोटे निवासी गढका थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को पुलिस मुठभेड में गढका के पास जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है कब्जे से गौमांस करीब 1.25 कुण्टल, 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, 05 चाकू, 03 कुल्हाडी, 02 लकडी के गुटका, 01 तराजू ,01 रस्सी बरामद किए गए हैं ।

बीते 13/14.09.2022 की रात्रि को समय करीब 1.30 बजे थाना गंजडुण्डवारा पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त हाशिम अपने 02 साथियों के साथ गढका के पास वाले जंगल में गौकशी की घटना को अंजाम दे रहा है इसी सूचना पर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखविर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर गौकसी कर रहे अभि0गण को पुलिस टीम द्वारा दूर से चेतावनी दी गयी इसी चेतावनी पर अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी तो दो बदमाशों को गोली लगने से वहीं पर गिर गये व तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा पुलिस पार्टी द्वारा घायल बदमाशों के पास जाकर देखा तो दोनों के दाएं पैर में गोली लगी है जिनकी पहचान हाशिम व इरफान नि0 उपरोक्त के रुप में हुई अभियुक्त गण के पास से 02 तमंचा 315 बोर,04 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, 05 चाकू, 03 कुल्हाडी, 02 लकडी के गुटका, 01 तराजू, 01 रस्सी बरामद बरामद की गयी है । तीसरे फरार अभि0 के बारे में इनसे जानकारी करने पर इमरान पुत्र छोटे निवासी गढका थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज के रुप में पहचान की गई ।

पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाशों को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु सीएचसी कासगंज भिजवाया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली गंजडुण्डवारा पर मुकदमा गौवध अधि0,पुलिस मुठभेड ,आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *