कासगंज: दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का सस्पेक्टेड एवं अधूरा डाटा जनपद के लॉगिन पर प्राप्त हुआ है। जिसमें सामान्य वर्ग के 381, अनु0 जाति के 649 कुल 1030 छात्र छात्राओं का डाटा छात्रवृत्ति पोर्टल पर सस्पेक्टिड स्थिति में पाया गया है। जिसकी सूची सम्बंधित विद्यालयों के लिये भेज दी गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि ऐसे विद्यालय अपने स्तर से सम्बंधित छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति से सम्बंधित सभी आवश्यक प्रपत्र एकत्रित करके सत्यापित कर 27 फरवरी, 2023 तक विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, कासगंज में जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे सस्पेक्टेड व अधूरे डाटा का निस्तारण किया जा सके। विद्यालय/शिक्षण संस्थान छात्र छात्राओं को सीधे कार्यालय पर न भेजें। शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों से प्राप्त डाटा के अनुसार ही समिति द्वारा उचित निर्णय लिया जायेगा।
निर्धारित तिथि 27 फरवरी 2023 तक छात्र छात्राओं के आवश्यक प्रपत्र जमा न
होने पर पोर्टल पर प्राप्त हुये सस्पेक्टिड व अधूरे डाटा को त्रुटिपूर्ण मानते हुये निरस्त मान
लिया जायेगा। ऐसे में जनपद के उक्त 1030 छात्र छात्रायें, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति
योजना से वंचित हो सकते हैं। ऐसे प्रकरणों में किसी भी छात्र छात्रा के छात्रवृत्ति से वंचित
हो जाने पर सम्बंधित शिक्षण संस्थान/विद्यालय पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।
———–