ध्वजारोहण के निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया जाये-मुख्य विकास अधिकारी
जनपद में 2 लाख 20 हजार झण्डे फहराने का लक्ष्य।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को जनपद में धूमधाम से मनाया जायेगा। उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 के मध्य जनपद कासगंज में 02 लाख, 20 हजार झण्डे फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिये सभी जनपद वासियों को अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झण्डा लगाने हेतु प्रेरित किया जाये। विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी जायेंगी। प्लास्टिक के झण्डे प्रयोग नहीं किये जायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ध्वजारोहण के निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया जाये। समय का विशेष ध्यान रखें। ध्वज का निर्माण करने में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपना बलिदान देने वाले अमर शहीदों को सम्मान देने के लिये हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जायेगा। आजादी के अमृत महोत्सव को भव्यता के साथ मनाने के लिये अधिक से अधिक आम जनमानस को योजना की पूरी जानकारी दी जाये। सभी सरकारी व निजी भवन, प्रतिष्ठानों, राशन की दुकानों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, कालेजों, शिक्षण संस्थानों में तिरंगा लहराया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, व्यापारियों, उद्यमियों, व्यवसाइयों एवं छात्र छात्राओं का सहयोग लिया जाये।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सैनिक कल्याण अधिकारी, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एई लघु सिंचाई सहित अन्य सभी अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
———–ll
