जनपद की शान है मेला मार्गशीर्ष, पूर्ण भव्यता के साथ लगवाया जाये मेला-डीएम

06 दिसम्बर को होगा मेले का उद्घाटन। मेला आयोजन हेतु कोई दान नहीं लिया जाता है

यदि कोई दान पर्ची लेकर आये तो मेले हेतु दान न दें।

बदायूँ शिखर सम्वाददाता

कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि सोरों नगर क्षेत्र में 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2021 तक होने वाले मेला मार्गशीर्ष को पूर्ण भव्यता के साथ लगवाया जाये।  पंचकोसी यात्रा के रास्ते में सुरक्षा, प्रकाश व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। मेले में आने वाले पुरूष एवं महिला श्रद्वालुओं के ठहरने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित वाहनों की पार्किंग, प्रकाश एवं सफाई, शौचालय, स्नान, पेयजल, अग्निशमन, आदि की समुचित व्यवस्थायें अच्छे ढंग से कराई जायें। हरिपदी गंगाजी सोरों में श्रद्वालुओं के स्नान हेतु मेला अवधि तक निरंतर जलापूर्ति कराई जाये। जिसके लिये विशेष रूप से नहर में पानी छोड़ा जाये। बताया गया कि 02 दिसम्बर से ही नहर चालू हो जायेगी और कुण्ड में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।

कलेक्ट्रेट सभागार में मेला मार्गशीर्ष की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये  जिलाधिकारी ने कहा कि मेला अच्छे ढंग से लगवाया जाये। इस मेले के लिये कोई भी दान नहीं लिया जाता है। अगर कोई मेला आयोजन हेतु दान पर्ची लेकर आये तो मेले के नाम पर दान न दें। नगर पालिका सोरों द्वारा मेले की समस्त व्यवस्थायें पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जायें। पारदर्शिता के लिये निर्धारित रेटों की सूची फ्लैक्सी के माध्यम से प्रदर्शित कराई जाये। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवायें। मेला क्षेत्र में 50 केवी का अस्थायी कनेक्शन स्वीकृत कराकर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि नागा साधुओं की सुविधा के लिये नगर पालिका द्वारा पहले से जगह चिन्हित कर दी जाये। श्रद्वालुओं के लिये मेला परिसर में चिकित्सा शिविर तथा दुकानदारों के लिये खाद्यान्न, मिट्टी का तेल वितरण की व्यवस्था की जाये। एआरटीओ व एआरएम रोडवेज मेला अवधि में रोडवेज बसों और अन्य वाहनों के लिये पार्किंग स्थल एवं रूट निर्धारित कर श्रद्वालुओं के लिये अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था करायें। सभी व्यवस्थाये समय से पूर्ण कर ली जाये। 14 दिसम्बर को मोक्षदा एकादशी और 19 दिसम्बर को पूर्णिमा पर विशेष स्नान होगा। मेला मार्गशीर्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन व अन्य विभागों के प्रदर्शनी स्टाल भी लगवाये जायें। मेला परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिये अस्थायी टावर तथा पुलिस चौकी बनाकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाये। खाद्य व औषधि सुरक्षा विभाग द्वारा कैम्प लगाकर खाद्य पदार्थों की जांच की जाये। डीएफओ द्वारा मेले में पर्यावरण गोष्ठी आयोजित कराई जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, डीएफओ, चेयरमेन सोरों मुन्नी देवी, एआरटीओ, डीएसओ, एसडीएम कासगंज, ईओ सोरों, सीओ, थाना प्रभारी सोरों एवं सम्बन्धित अधिकारी तथा राधाकृष्ण दीक्षित व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *