कासगंज: जनपद में 2 लाख 20 हजार झण्डे फहराने का लक्ष्य।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक किया जा रहा है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुये स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने के लिये जनपद में 2 लाख 20 हजार झण्डे फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी विभागों और प्रतिष्ठानों को लक्ष्य आवंटित करते हुये अपने संसाधनों से निर्धारित मानक और आकार के झण्डे तैयार कराने के निर्देश दे दिये गये हैं। परियोजना अधिकारी डूडा को शहरी क्षेत्र एवं उपायुक्त एनआरएलएम को ग्रामीण क्षेत्रों हेतु चयनित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा झण्डा बनवाने के निर्देश दिये गये हैं। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, उद्यमियों, व्यापारियों, दुकानदारांे, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सभी का सहयोग लिया जाये। प्लास्टिक के झण्डों का प्रयोग न किया जाये। केवल कपड़े के ही झण्डे लगाये जायें।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने आवास, दुकान, प्रतिष्ठान पर पूर्ण सम्मान के साथ झण्डा लगाकर फहराना है। समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कालेजों, शिक्षण संस्थानों, राशन की दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थानों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, परिसर आदि में उचित स्थान पर पूर्ण सम्मान के साथ सूर्योदय के उपरांत झण्डा फहराया जाये तथा सूर्यास्त के बाद सम्मान के साथ इसे उतार कर सुरक्षित रख लिया जाये। किसी भी दशा में झण्डे को उतार कर फेंका न जाये। बल्कि सम्मान के साथ फोल्ड करके रख लिया जाये। हर घर पर झण्डा विधिवत ढंग से लगाया जाये। झण्डा झुका हुआ न हो, कटा या फटा झण्डा लगाना निषेध है।
————-