कासगंज: अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा द्वारा सूचित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1300 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन/समायोजन के उपरांत जनपद कासगंज की कासगंज, अमांपुर एवं पटियाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 08 अगस्त 2023 को कर दिया गया है। मतदेय स्थलों की आलेख्य प्रारूप सूची डीईओ पोर्टल एवं सम्बंधित तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय कासगंज में अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी। यदि कोई आपत्ति अथवा सुझाव हो तो 03 दिवस के अंदर सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय कासगंज में लिखित रूप से प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

1300 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन/समायोजन के उपरांत विधानसभा क्षेत्र कासगंज में मतदान केन्द्रों की संख्या 260 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 406 हो जायेगी। विधानसभा क्षेत्र अमांपुर में मतदान केन्द्रों की संख्या 260 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 353 तथा विधानसभा क्षेत्र पटियाली मतदान केन्द्रों की संख्या 270 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 385 हो जायेगी। इस प्रकार पूरे जनपद कासगंज में सम्भाजन/समायोजन के उपरांत मतदान केन्द्रों की संख्या 790 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 1144 हो जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *