कासगंज : जनपद कासगंज सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम मयासुर मैं लगभग 20 दिन पहले रवि शाक्य अपने मकान की छत पर लाइट ना होने की वजह से लेट गया था वही बगल में उसके भाई व भाई के बच्चे लेटे हुए थे रात्रि में लगभग 2:30 बजे के समथिंग मौसम ठंडा होने की वजह से रवि वह उसके भाई ब बच्चे नीचे उतर कर आए तो नीचे का नजारा देखकर फोन की आंखें फटी की फटी रह गई उन्होंने देखा कि मकान का पीछे वाला दरवाजा खुला पड़ा है शक होने पर रवि ने अपने कमरे की तरफ जाकर देखा तो उसकी अलमारी भी खुली पड़ी थी

जिसमें पत्नी का जेवर व कुछ नगदी रखी थी जो देखने पर पता चला कि सब कुछ गायब है आनन-फानन में परिवार के लोग इकट्ठे हो गए और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रवि कुमार को थाने आने के लिए बोला सुबह होते ही रवि कुमार थाना सहावर गया और अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसे थाने वालों ने अपने पास रख लिया और रवि को वापस गांव भेज दिया दो-चार दिन बाद जब रवि ने थाने जाकर जानकारी लेना चाहे तो थाने वालों ने रवि को यह कहकर समझा दिया कि आप चिंता ना करें कार्रवाई की जा रही है आज 18 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी तरीके का न कोई खुलासा किया गया न किसी तरीके की कोई जांच की गई पीड़ित परेशान होकर जिलाधिकारी महोदय के पास पहुंचा और अपनी सारी घटना से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया वहीं जिलाधिकारी महोदय ने सख्त से सख्त कार्यवाही कर जल्दी से जल्दी घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया वही रवि कुमार ने बताया कि डीएम साहब से मिलकर अब मुझे कुछ उम्मीद है कि मेरी चोरी की घटना का जल्द खुलासा हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *