बदायूँ शिखर
जल ही जीवन है। भूजल संरक्षण के प्रति संवेदनषीलता बरतें।
कासगंज: भूजल के उपयोग में लगातार वृद्वि एवं गिरते जल स्तर के दृष्टिगत रखते हुये जन सामान्य में इसके संरक्षण, प्रबन्धन, विवेकयुक्त उपयोग, विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता की दृष्टि से उ0प्र0षासन के निर्देषानुसार नमामे गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति अनुभाग द्वारा प्रतिवर्ष 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाया जाता है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि जल ही जीवन है। सभी लोग भूजल संरक्षण के प्रति संवेदनषीलता बरतें और भूजल को बर्बाद न करें इसे अनावष्यक न बहने दें। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों को निर्देष जारी किये हैं कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह का सफल आयोजन कराना सुनिष्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *