कोई भी समस्या होने पर तुरंत संपर्क करें
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 शासन स्तर से लिये गये निर्णय के अनुसार 10 मई 2021 की प्रातः 7 बजे तक लागू कोरोना आंशिक कर्फ्यू को अब 17 मई 2021 की प्रातः 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि कोविड से सम्बन्धित कोई समस्या है तो जिला स्तर पर एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का कंट्रोलरूम पूर्ण रूप से सक्रिय है। कोविड से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये कंट्रोलरूम के मोबाइल नं0 8445154808 तथा 8791292672 एवं व्हाट्सएप नं0 8791392672 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।
आपात स्थिति में 102 या 108 एम्बूलेंस सेवा की सहायता लें। कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु शासन, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
रविवार को भी व्यापक रूप से चलाया गया स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिये रविवार को भी कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिले के खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं कोरोना संक्रमित मिलते हैं तो उनके घरों के आसपास, गली, मुहल्ले के साथ ही घरों के अन्दर भी सेनेटाइजेशन कराया जाये। पूरे अभियान की सघन माॅनीटरिंग की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-9 संक्रमण तथा वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये विशेष सफाई एवं सेनेटाइजेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। साथ ही निगरानी समितियों को सक्रिय कराकर कोविड-19 के संक्रमण को रोकथाम के प्रयास जारी हैं। जनसामान्य से निरंतर आह्वान किया जा रहा है कि जानलेवा बीमारी कोरोना से बचने के लिये मास्क अवश्य लगायें, स्वच्छता तथा सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुये कोविड नियमों का पालन करें।