सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का करें पालनः जिलाधिकारी

विशेष अभियान चलाकर हटायी जायेंगी अवैध पार्किंग व वाहनों के अडड्ेः पुलिस अधीक्षक

कासगंजः शासन के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग द्वारा 20 मई से 19 जून 2022 तक सड़क सुरक्षा संबधी जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा। उक्त अभियान की कार्ययोजना बनाने तथा महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा हेतु जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता है। बसों की सेफ्टी एवं फिटनेस टेस्ट अवश्य करा लिया जाये। सड़क पर दो पहिया वाहन से चलते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायें। गाड़ी चलाते समय ऐसे किसी भी वस्तु का उपयोग न करें जो आपका ध्यान भंग करता हो। उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर पूरा परिवार उजड़ जाता है अथवा परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर परिवार आश्रयविहीन हो जाता है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जहाॅ-जहाॅ स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता हो उसकी सूची बनाकर कर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की दे दी जाये। इसके अतिरिक्त जेब्रा क्रासिंग भी बनवायी जायें। डिवाइडरों व सड़को पर रिफ्लेक्टर लगवाये जायें।

जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रोड सेफ्टी क्लब बनवाये जायें जो वास्तव से क्रियाशील रहें। प्राइवेट विद्यालयों के स्कूली वाहनों की भी पूरी जाॅच हो व मानकों का पालन कराया जाये तथा समस्त संबंधित विभाग उक्त परिप्रेक्ष्य में अपनी कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध करायें ।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने वाले व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाये। इसी कारणवश लोग किसी की मदद करने से डरते हैं।

पुलिस अधीक्षक न कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बहुत अधिक मौतें होती हैं। कुछ समय पूर्व ही पटियाली में फर्रूखाबाद के 10 लोगों की मौत आॅटोरिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियों के बैठने और ध्यान भटकने के कारण हुई है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास करना होगा तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होने कहा कि अपनी जिन्दगी के प्रति लापरवाह न बनें और सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें। स्वयं को अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशंेष अभियान चलाकर अवैध पार्किंग व वाहनों के अडड्े हटवाये जायें। ओवर लोडिंग को भी रोका जाये इससे दुर्घटनायें भी होती हैं और सड़के भी शीघ्र खराब हो जाती हैं। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनो को सीज किया जाये। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम हेतु जगह चिन्हित कर देने के भी निर्देश दिये।

बैठक में उप जिलाधिकारी विनोद जोशी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी तथा समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *