कासगंजः जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में महिला/पुरूष खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। उक्त जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल अधिकारी ने बताया है कि एथलेटिक्स, कबड्डी, बॉलीबाल, कुश्ती तथा भारोत्तोलन विधाओ में प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी।
20 अगस्त को विकास खण्ड कासगंज के ग्रामीण स्टेडियम हरसिंहपुर सिरौली में, 22 अगस्त को विकास खण्ड सिढ़पुरा के नाथुपर कॉलेज में, 23 अगस्त को विकास खण्ड अमांपुर के नासिर भट्टी, 24 अगस्त को विकास खण्ड सोरों में विकास भवन में, 25 अगस्त को विकास खण्ड पटियाली के राजारिजोला पायका के खेल के मैदान में 26 अगस्त को गंजडुण्डवारा के पी0जी0 कॉलेज तथा 27 अगस्त को विकास खण्ड सहावर के महामाया अकादमी में प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।
———-
