बदायूँ शिखर
डीएम ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु देर रात्रि तकं की नियमित समीक्षा बैठक।
पाॅजेटिव मिल रहे व्यक्तियों की 24 घण्टे के अन्दर कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कर नियमित परीक्षण कराना सुनिष्चित करें-डीएम
कासगंज: मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जारी निर्देषों के अनुपालन में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह की अध्यक्षता में रात्रि 9 बजे से एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर कोविड-19 की नियमित समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच में पाॅजेटिव मिल रहे व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की 24 घण्टे के अन्दर कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कर नियमित परीक्षण कराना सुनिष्चित करें। भर्ती कोरोना पाॅजेटिव मरीजों को समुचित उपचार, उचित देखभाल, समय पर दवायें व गुणवत्तायुक्त भोजन देने पर विषेष ध्यान दिया जाये। अधिकारियों द्वारा चिकित्सालय में भर्ती कोविड मरीजों की समय समय पर जानकारी ली जाये तथा होम आइसोलेट लोगों के स्वास्थ्य की भी नियमित जानकारी प्राप्त की जाये।
बैठक में बताया गया कि जनपद के कोविड-19 अस्पताल में आज तक किसी भी कोरोना रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पूर्ण रूप से संचालित है। जनपद में घर घर सर्वे हेतु नगरीय क्षेत्र में 214 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 389 सहित कुल 603 सर्विलांस टीमें लगाई गई हैं जो घर घर जाकर सेम्पलिंग कर रही हैं। समस्त संदिग्ध व्यक्तियों का परीक्षण कराया जा रहा है। एमओआईसी पटियाली द्वारा षिथिलता बरतने पर उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्बद्व कर उनसे स्पष्टीकरण लिया गया है। होम आइसोलेषन में रह रहे रोगियों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन दूरभाष के माध्यम से निगरानी की जाती है, कोई समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकीय सुविधा एवसं कोविड-19 अस्पताल में रैफर की व्यवस्था की जाती है। सेम्पलिंग के दौरान सम्बन्धित व्यक्ति का पूर्ण विवरण, नाम पता दूरभाष नं0 फार्म पर अंकित किया जाता है। पाॅजेटिव आने पर तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है। समस्त रोगियों को तत्काल अस्पताल लाने के लिये एम्बूलेंस सुविधा उपलब्ध है। यदि रोगी अत्यंत गंभीर है तो उसे तंुरत रैफर कर दिया जाता है। जिले में 30 बैड का एक अतिरिक्त एल-2 अस्पताल तैयार कराया जा रहा है।
बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सर्विलांस आफीसर आदि अधिकारी उपस्थित रहे।