किसान सम्मान निधि के लिये शीघ्र करायें केवाईसी,
गौवंशों को शैड व चारे, पानी की न हो कोई समस्या-जिलाधिकारी

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि एवं पशु धन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि किसान सम्मान निधि के लिये समस्त 02 लाख, 10 हजार लाभार्थी पात्र किसानों के खातों का जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से केवाईसी शीघ्र कराना सुनिश्चित करें, जिससे किसानों के खातों में किश्त पहुंचने में कोई दिक्कत न रहे।
फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसल के दौरान दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त हुई फसल के लिये जनपद के 2172 किसानों को 01 करोड़ 02 लाख 43 हजार रू0 का क्लेम मिला है। इसे शीघ्र पात्र किसानों के खातों में भिजवाना सुनिश्चित करें। रबी फसल का क्लेम अभी आयेगा।
पशुपालन में सहभागिता के लक्ष्य की पूर्ति के लिये कुपोषित बच्चों के परिवारों को निःशुल्क दुधारू गाय दी जायें, जिससे कुपोषित बच्चों को इनका दूध मिल सके और वे स्वस्थ हो सकें। इसके लिये आईसीडीएस विभाग के सीडीपीओ को पांच-पांच गाय कुपोषित बच्चों के परिवारों को देने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया जाये। बैठक में बताया गया कि जनपद में 14 गौवंश आश्रय स्थल संचालित हैं। जिनमें 02 प्राइवेट हैं। एक वृह्द गौशाला निर्माणाधीन है, 02 कान्हा गौशालायें गंजडुण्डवारा और पटियाली क्षेत्र में बनाई जा रही हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गर्मी के दृष्टिगत गौवंशों के लिये शैड, पानी और चारे की उपलब्धता बनाई रखी जाये। गौशालाओं में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *