कासगंज: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रदेश के समस्त जनपदों में आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये किया जायेगा। इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह की थीम पर किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा। जिसमें प्रदेश एवं जनपद के गौरवशाली इतिहास, चौरी चौरा की घटना तथा स्वतंत्रता संग्राम में जनपद के योगदान, शहीद स्मारकों एवं स्थलों, देश की आजादी से जुड़े लोकगीतों, प्रदेश की समृद्विशाली संस्कृति से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन होना प्रस्तावित है। 24 जनवरी को लखनऊ मंे होने वाले राज्य स्तरीय आयोजन का जनपद स्तर पर सजीव प्रसारण कराया जायेगा।