कासगंज: जनपद में 24 जनवरी को विकास खण्ड कासगंज परिसर पर होगा भव्य समारोह।
जनपद में 24 से 26 जनवरी 2023 तक उत्तर प्रदेश दिवस को जनसहभागिता के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जिसमें सभी विभागों द्वारा सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम निवेश एवं रोजगार है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर पर उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन विकास खण्ड कासगंज परिसर में किया जायेगा।
समारोह के आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा, प्राकृतिक कृषि, उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, नगरीय विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उद्यमियों, व्यवसाइयों एवं स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों तथा नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों की प्र्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
उ0प्र0 दिवस पर विकास खण्ड कासगंज परिसर में आयोजित समारोह के दौरान स्वयं सहायता समूहों, ग्रामोद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र आदि देकर लाभांवित कराया जायेगा। उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जायेगा।
—————