*सोशल ऑडिट टीमें करेंगी भौतिक सत्यापन*
*समूह की महिलाओं को किया जागरूक*
विकास खण्ड कासगंज और अमांपुर स्थित सभागार में जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट ब्लॉक सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि सोशल ऑडिट निदेशालय द्वारा जारी कलेण्डर के अनुसार मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कराये गए कार्यो का सोशल ऑडिट किया जाना है। बैठक में उपस्थित समूह की महिलाओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिवो से सोशल ऑडिट टीम को अभिलेख उपलब्ध कराने एवं संबंधित पंचायत में रैली आदि से लोगो को जागरूक किये जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान पर खण्ड विकास अधिकारी चरन सिंह, लेखाकार दिनकर, सहित संबंधित बीआरपी,टीम सदस्य एवं रोजगार सेवक आदि मौजूद रहे।
