पुलिस अधीक्षक कासगंज को गोल्ड, DSP पटियाली को मिला सिल्वर मेडल
कासगंज : गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिये DGP प्रसंशा चिन्हों की घोषणा की गयी है, जिनमें पुलिस अधीक्षक कासगंज सहित क्षेत्राधिकारी पटियाली व अन्य 12 पुलिसकर्मियों को प्लेटिनम, गोल्ड, व सिल्वर मेडल प्रदान किये गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे एवं अन्य पुलिस कर्मियों को जनपद कासगंज एवं जनपद गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से संबंधित 4 हत्याओं के खुलासे व जनपद कासगंज में पुलिसकर्मियों से इंसास लूट का पर्दाफाश करने में मेडल प्रदान किये गए हैं ।
DGP प्रसंशा चिन्ह से पुरुस्कृत हुए पुलिसकर्मियों के विवरण —
- पुलिस अधीक्षक श्री रोहन प्रमोद बोत्रे – गोल्ड मेडल
- क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री RK तिवारी – सिल्वर मेडल
- निरीक्षक श्री छोटेलाल – प्लेटिनम मेडल
- उप निरीक्षक श्री मुकेश कुमार – सिल्वर
- उप निरीक्षक श्री सतपाल भाटी – गोल्ड मेडल
- मुख्य आरक्षी श्री अवधेश कुमार- सिल्वर मेडल
- मुख्य आरक्षी श्री हिरदेश कुमार – सिल्वर मेडल
- मुख्य आरक्षी श्री सुधीर कुमार- सिल्वर मेडल
- मुख्य आरक्षी श्री अश्वनी कुमार – सिल्वर मेडल
- मुख्य आरक्षी श्री अवन कुमार – सिल्वर मेडल
- मुख्य आरक्षी श्री आशुतोष त्रिपाठी – सिल्वर मेडल
- मुख्य आरक्षी श्री प्रेमपाल सिंह – सिल्वर मेडल ।