कासगंज (सू0वि0)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर सतीश कुमार (अ0प्रा0) ने जनपद कासगंज के सभी पूर्व सैनिकों एवं मृतक सैनिकों की पत्नियों एवं आश्रितों को सूचित किया है कि शहीद वीरों की यादगार व सम्मान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जुलाई 2021 को कारगिल विजय दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर कासगंज रोजवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित स्मृति स्थल पर पूर्वान्ह 11 बजे, कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिलाधिकारी तथा भूतपूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर श्रद्वासुमन अर्पित करेंगे।
सभी से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
