कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रयोगात्मक तथा प्राविधिक विषयों की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर 22 से 26 मार्च 2022 तक कराई जा रही हैं। परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग रोकने तथा अवांछनीय घटनाओं पर अंकुशल लगाने के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक कार्य पालक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस प्रकार जनपद में कुल 26 कार्य पालक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ए0के0श्रीवास्तव ने तैनात समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि उक्त परीक्षा को नकल विहीन, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।