कासगंज: प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर ‘आत्म निर्भर भारत‘ अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेले आयोजित करने के निर्देश शासन स्तर से दिये गये हैं।
जनपद कासगंज में आगामी 27 फरवरी 2023 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर पटियाली में, 28 फरवरी को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर सहावर में तथा 01 मार्च 2023 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर, कासगंज में रोजगार मेला एवं कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया है कि रोजगार मेलों में विभिन्न कम्पनियां लगभग 450 रिक्त पदों पर 18 से 35 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु निर्धारित तिथि को अभ्यर्थी को अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10) समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति व मूल प्रतियां, आधार कार्ड, रिज्यूम एवं दो फोटो लाना आवश्यक है। रोजगार से जुड़ने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इन रोजगार मेलांे में प्रतिभाग करें तथा रोजगार के सुनहरे अवसर का लाभ उठायें।
———-