कासगंज: नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें प्रवेश परीक्षा-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के 08 परीक्षा केन्द्रों पर 29 अप्रैल 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि पूर्ण व्यवस्थित, नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न करायी जाये। परीक्षा केन्द्रों पर बच्चों के बैठने, पेयजल, प्रकाश, सेनेटाइजेशन, शौचालय, सुरक्षा आदि की समस्त आवश्यक व्यवस्थायें होनी चाहिये। नियुक्त किये गये स्टेटिक मजिस्ट्रेट आज ही परीक्षा केन्द्रों पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं की दृष्टि से निरीक्षण कर ले यदि कोई कमी हो तो विद्यालय व्यवस्थापक के संज्ञान में लाकर कमी को दूर कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों व उनके अभिभावको के लिये इस परीक्षा का बहुत महत्व है इस परीक्षा मंे दूसरा मौका नहीं मिलता तथा इससे उनका भविष्य और सपने जुड़े हैं अतः ऐसी कोई लापरवाही न होने पाये जिससे किसी को असुविधा हो। परीक्षार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों से शालीनता का व्यवहार किया जाये। पॉचवी कक्षा पास कर के आने वाले बच्चे काफी छोटे होते हैं अतः रास्ता व परीक्षा कक्ष आदि बताने के लिये कर्मी भी तैनात रहें साथ ही कोविड प्रोटोकाल का भी ध्यान रखा जाये।
परीक्षा केन्द्रों के सीसी टीवी कैमरे चालू हालत में रखे जायें। गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी होगी। छात्राओं की तलाशी के लिये महिला शिक्षिका/आरक्षी रहंेगी। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना है। स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 11ः30 बजे से अपरान्ह 1ः30 बजे तक संत तुलसी दास इन्टर कालेज सोरों, श्री बल्देव बिहारी इन्टर कालेज सोरों, राजकीय बालिका इन्टर कालेज कासगंज, मक्खन लाल इन्टर कालेज अमांपुर, श्री गॉधी इन्टर कालेज सहावर, एच.एन. इन्टर कालेज गंजडुण्डवारा, राजकीय बालिका इन्टर कालेज पटियाली तथा पार्वती राष्ट्रीय इन्टर कालेज सिढ़पुरा में कराई जायेगी। जिसमें कुल 3910 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। 11ः30 के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने हेतु प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं आवश्यक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। फ्लाइंग स्काट द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने और व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर पंकज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त परीक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापक एवं स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटगण उपस्थित रहे।
————–