कासगंजः विद्युत मंत्रालय तथा नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत माह जुलाई,2022 के अन्तिम सप्ताह में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम आयोजित कराये जाने का निर्णय किया है। जिसका प्रमुख आकर्षण विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की आजादी के उपरान्त केन्द्र एवं भविष्य के अवसरों से जनसामान्य को भी अवगत कराया जाना है। उक्त माह के अन्तिम सप्ताह (25 जुलाई,2022 से 31 जुलाई, 2022 तक) में देश के सभी 773 जनपदों में बिजली महोत्सव एवं उजाला दिवस आयोजन करने की योजना बनायी गयी है।
जिसके अन्तर्गत दिनांक 29 जुलाई केा दोपहर 12ः00 बजे पार्टी हॉल, हैवन 11 होटल कासगंज में तथा 30 जुलाई को दोपहर 12ः00 बजे विकास भवन में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य से सम्बन्धित कार्यक्रमों को पूर्ण हर्ष एवं उल्लास के साथ अधिक से अधिक जनपद के जन सामान्य को जागरूक किये जाने हेतु मनाया जायेगा।
———