कासगंजः विद्युत मंत्रालय तथा नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत इस माह जुलाई के अन्तिम सप्ताह में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसका प्रमुख आकर्षण विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की आजादी के उपरान्त केन्द्र एवं भविष्य के अवसरों से जनसामान्य को भी अवगत कराया जाना है। उक्त माह के अन्तिम सप्ताह में 31 जुलाई, 2022 तक देश के सभी 773 जनपदों में बिजली महोत्सव एवं उजाला दिवस का आयोजन कराया जायेगा।
अधीक्षण अभियंता विद्युत कासगंज सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि उक्त के अन्तर्गत आज 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे, पार्टी हॉल, हैवन 11 होटल कासगंज में तथा 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे, विकास भवन में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य से सम्बन्धित कार्यक्रमों को अधिक से अधिक नागरिकों को जागरूक किये जाने हेतु मनाया जायेगा।
———