कासगंजः एकरूपता और भव्यता के साथ लगवाया जाये मेला-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि सोरों नगर क्षेत्र में 30 नवम्बर से 17 दिसम्बर 2022 तक होने वाले मेला मार्गशीर्ष को एकरूपता और भव्यता के साथ लगवाया जाये। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित वाहनों की पार्किंग, प्रकाश एवं सफाई, शौचालय, स्नान, पेयजल, अग्निशमन, आदि की समुचित व्यवस्थायें अच्छे ढंग से कराई जाये।
कलेक्ट्रेट सभागार में मेला मार्गशीर्ष की तैयारियों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि मेला अच्छे ढंग से लगवाया जाये। नगर पालिका सोरों द्वारा मेले की समस्त व्यवस्थायें पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जायें। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवायें। मेला क्षेत्र में 50 केवी का अस्थायी कनेक्शन स्वीकृत कराकर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जाये। वराह मन्दिर व प्रमुख चौराहो पर व्यापक लाईट व्यवस्था की जाये। विद्युत आपूर्ति हेतु लगाये गये पोल व तार किसी हादसे का कारण ना बनें इसकी विशेष निगरानी की जाये। वॉटर कूलर अभी से चेंक करा लिये जायें यदि कुछ खराबी है तो ठीक कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिये मेला परिसर में चिकित्सा शिविर व आयुष्मान पंजीकरण केन्द्र लगवाये जाये तथा सीएचसी सोरों में बेड रिर्जव रखे जायें साथ ही जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। मेले में दुकाने सुव्यवस्थित तरीके से लगवायी जाये प्रत्येक दुकानदार के लिये स्थान चिन्हित हो। मेले में सफाई व्यवस्था हेतु रोस्टरवार के साथ क्षेत्र व स्थानवार लोगों को तैनात किया जाये जिससे सफाई कर्मी को ढूंढना ना पड़े। जगह-जगह डस्टबिन रखवाये जायें। नागा साधुओं की सुविधा के लिये नगर पालिका द्वारा पहले से जगह चिन्हित कर दी जाये। एआरटीओ व एआरएम रोडवेज मेला अवधि में रोडवेज बसों और अन्य वाहनों के लिये पार्किंग स्थल एवं रूट निर्धारित कर श्रद्धालुओं के लिये अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था करायें। सभी व्यवस्थाये समय से पूर्ण कर ली जाये। 03 दिसम्बर को मोक्षदा एकादशी और 08 दिसम्बर को पूर्णिमा पर विशेष स्नान होगा। मेला मार्गशीर्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन व अन्य विभागों के प्रदर्शनी स्टाल भी लगवाये जायें।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा मेला परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुये बताया कि मेले में अस्थायी चौकी तथा वॉच टॉवर का निर्माण करा कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जायेगी। पूरे मेला स्थल को चार जोन में बॉटा गया है, मेले मे 24 स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेगें, 08 स्थानों पार्किंग हेतु चिन्हित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त खोया -पाया केन्द्र, गोताखोरों की व्यवस्था, मुख्य स्नानों पर रूट डायवर्जन भी किया जायेगा। शोभा यात्राआंे के लिये अलग से पुलिस व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी कासगंज, अध्यक्ष नगर पालिका सोंरों मुन्नी देवी सहित समस्त संबंधित अधिकारी व सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सैनिको हेतु करें अधिकाधिक दान
कासगंज: प्रत्येेक वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर हुए धन संग्रह का उपयोग युद्ध के समय हुयी जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों, एवं उनके परिवार के कल्याण हेतु किया जाता है देश की सुरक्षा के लिये हमारे सैनिक दिन रात एक कर अपना कर्तव्य निभाते है, लेकिन कई बार देश की सुरक्षा में सैनिकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ती है, ऐसे में इन सैनिकों के घरवालों, आश्रितों के दर्द का समझ पाना बहुत कठिन होता है।
उक्त क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपदवासियों, जनपद के सभी गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों अधिकारियांे व जनसामान्य का आहवान करते हुये अपील की है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर 07 दिसम्बर को अधिक से अधिक धन उदारतापूर्वक दान कर धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवम् पुनर्वास कार्यालय कासगंज में जमा करें, ताकि इस कोष में अधिक से अधिक धनराशि जमा की जा सके और हमारी सेनाओं का मनोबल उच्चतम किया जा सके और देश सेवा के लिए आज के युवा प्रेरित रहें और सैन्य जीवन के लिए अपना योगदान दे सकें।
———-