कासगंज: गत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी मेला मार्गशीर्ष का आयोजन 30 नवम्बर से 17 दिसम्बर 2022 तक नगर पालिका परिषद सोरों द्वारा किया जायेगा। मेले के मुख्य स्नान पर्व मोक्षदा एकादशी 03 दिसम्बर एवं पूर्णिमा 08 दिसम्बर 2022 को हैं। यह मेला उत्तर भारत के प्रसिद्व एवं प्राचीनतम धार्मिक मेलों में से एक है। इस मेले के अवसर पर सोरों सूकर क्षेत्र में देश के विभिन्न अंचलों से लाखों की संख्या में श्रद्वालु एवं तीर्थ यात्री गंगा जी हरि की पौड़ी में स्नान एवं दर्शनार्थ आते हैं।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा तहसील कासगंज की नगर पालिका परिषद सोरों में आयोजित होने वाले मेला मार्गशीर्ष 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये उप जिला मजिस्ट्रेट कासगंज को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
———–