कासगंज। बरेली में हुई क्षेत्रीय कार्य समिति की बैठक में दिए गए दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा ने अब अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बरेली में हुई क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक में 30 मई से एक माह तक महासंपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में शामिल होकर लौटे जनपद कासगंज के जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने बताया कि बरेली स्थित एक होटल में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्वविजय सिंह शाक्य रहे। कासगंज से उनके नेतृत्व में भाजपाई बैठक में शामिल हुए। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने केंद्र सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा 30 दिवसीय महासंपर्क अभियान चलाए जाने की जानकारी दी। इस अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता जनता के मध्य जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं गिनाएंगे। क्षेत्रीय बैठक के बाद अब जिला और मंडल कार्यसमिति की बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने बताया कि लोकसभा स्तर पर प्रबुद्ध सम्मलेन, व्यापारी सम्मलेन और सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मलेन होगा। विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सहभोज, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन एवं लाभार्थी सम्मलेन कराया जाएगा। मंचासीन एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने बताया कि 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम सभी शक्ति केंद्रों पर होगा। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रूप से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। बैठक में कासगंज से सांसद राजू भैया, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, जिला प्रभारी हर्षबर्धन आर्य, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, कौशल साहू, संजय सोलंकी, बॉबी कश्यप, प्रशांत कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *