कासगंज: पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब व शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे वुधवार को थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 शातिर अभियुक्तगण 1. किशन पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम नगरिया मौहल्ला मछुआरा थाना सोरों जनपद कासगंज 2. श्यामबाबू पुत्र मुकट सिंह निवासी ग्राम नगरिया मौहल्ला मछुआरा थाना सोरों जनपद कासगंज को ग्राम नगरिया खेत से समय करीब 03.45 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है । जिसके आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 271/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम किशन व मु0अ0सं0 272/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम श्यामबाबू पंजीकृत किये गये है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
