कासगंज : भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वीरांगना रानी अवंती बाई टेक्नो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रहमतपुर माफी बिलराम में किया गया।शिविर का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन डॉक्टर शशि लता चौहान एवं जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी श्री राजवीर भल्ला द्वारा किया गया।शिविर में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत आवश्यक है ताकि जनता को इस तरह के कैंपों से समुचित स्वास्थ्य लाभ मिल।शिविर में खून की जांच मलेरिया,सीबीसी,शुगर,आदि की जांचें पूरी तरह निशुल्क की गई। डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण भी निशुल्क कराया गया।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से खसरा एवं छोटी माता से बचाव की दवा भी निशुल्क पिलाई गई। शिविर में लगभग 257 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा वितरण की गई।शिविर के दौरान 82 लोगों की खून की जांच एवं 106 बच्चों को माता एवं खसरा से बचाव की दवा भी पिलाई गई।भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने कहा इस तरह के स्वास्थ शिविरों का आयोजन चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा होता रहता है।जिला सह संयोजक डॉ अभिषेक गुप्ता ने कहा भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो इस तरह के आयोजन जमीनी स्तर पर करती है इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से गरीब जनता को लाभ पहुंचता है।इस दौरान डॉ एन डी मौर्या,डॉक्टर अवधेश भारद्वाज, डॉक्टर छोटेलाल निराला, डॉ विमल शर्मा,डॉ विकास भारती, चिकित्सकों का सक्रिय योगदान रहा।शिविर के दौरान सुरेश माहेश्वरी, शिवकुमार भारद्वाज, अनुरोध प्रताप सिंह चौहान, कबीर प्रताप सिंह, विजय चौहान, संजय मूना, कुलदीप प्रतिहार, राजू चौहान, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *