कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के ग्रामों का भ्रमण व निरीक्षण कर एवं जनचौपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
इसी क्र्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत कांतौर में भ्रमण व निरीक्षण कर एवं जनचौपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भ्रमण के समय समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी समस्त सूचनाओं सहित मौके पर उपस्थित रहेंगे। भ्रमण कार्यक्रम स्थल पर पात्रों को लाभांवित कराने के लिये चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों के शिविर भी लगाये जायेंगे।
————-