कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में मेहता पाठशाला एण्ड लाइब्रेरी एण्डोमेण्ट ट्रस्ट सोरों की बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सोरों की मेहता लाइब्रेरी में सभी प्रकार की ज्ञानवर्धक, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक आदि आवश्यक विषयों पर आधारिआधारित पुस्तकों का संग्रह है आमजन नाम मात्र के शुल्क देकर सदस्यता लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जन सहयोग के माध्यम से विद्यालय में पंखा, वाॅटर कूलर तथा स्मार्ट क्लास हेतु टी0वी0 आदि की व्यवस्था करायी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति विद्यालय के पुनरोद्धार के पुनीत कार्य में अपना सहयोग करना चाहें तो कर सकते हैं। इन्हें भी सदस्य के रूप में नामित किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि ट्रस्ट के द्वारा आदर्श मेहता संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सोरों में संचालित है। नगर पालिका सोरों द्वारा इसके लिये 20 हजार रू0 मासिक अनुदान दिया जाता है। जिसमें से पांच-पांच हजार रू0 शिक्षकों को तथा 05 हजार रू0 मासिक से यहां रखरखाव का कार्य किया जाता है। बताया गया कि जिले में संस्कृत बोर्ड से सम्बन्धित 08 विद्यालय है। जिलाधिकारी को बताया गया कि जब अपना जिला एटा में सम्मिलित था जब जिला पंचायत से एटा से कुछ आर्थिक सहायता विद्यालय को दी जाती थी लेकिन कासगंज जिला बनने पर ऐसा नहीं हो रहा है इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत कासगंज को पत्र लिखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा संचालित आदर्श मेहता संस्कृत विद्यालय की डिग्री स्तर की मान्यता का नवीनीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पालिका सोरों मुन्नी देवी, एवं विद्यालय से सम्बन्धित स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
————