कासगंज: सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनु0जनजाति के लिये संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत इलैक्ट्रीशियन एवं ब्यूटीशियन ट्रेड में तथा पिछड़ा वर्ग के लिये इलैक्ट्रीशियन ट्रेड में 04 माह के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। जिसके लिये 30 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।
उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि अनु0जाति/ जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के 18 से 45 आयु वर्ग के कक्षा 10 पास ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी, जिन्होंने इस योजना में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो, शीघ्र डीआईयूपी एसएमई डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन पर 30 अगस्त से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर दें। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र कासगंज से संपर्क कर सकते हैं।
———–
