*पटियाली।* जनपद में आये दिन परिषदीय सरकारी स्कूलों में चोर अपने हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं जनपद में यह कोई पहला मामला नहीं है पहले भी पटियाली के तमाम स्कूलों में चोरियां हो चुकी हैं लेकिन अब तक कोई भी चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है आपको बता दें पटियाली विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला खार में बीती रात बदमाशों ने ताले तोड़कर विद्यालय में रखा सामान पार कर दिया सुबह जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक रीतेश शर्मा विद्यालय पहुंचे तो स्कूल का टूटा हुआ ताला देखकर दंग रह गए आनन-फानन में ग्रामीण लोग भी इकट्ठे हो गए
जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी रीतेश शर्मा ने बताया कि हमारे पास विद्यालय में खाना बनाने वाली रसोइयों एवं एसएमसी अध्यक्ष का फोन आया उन्होंने बताया कि विद्यालय का ताला टूटा हुआ है जब मैं लगभग 8:30 बजे विद्यालय पहुंचा तो सौ नंबर पर फोन कराया गया मौके पर पुलिस अपना काम कर लौट गई और हमें शिकायती पत्र थाने में लिख कर देने को बोला गया है चोर विद्यालय से बच्चों के खेल कूद का सामान,राशन,गैस सिलेंडर,एलईडी टीवी सहित अन्य सामान निकाल कर ले गए हैं।